Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 72 गेंदों में ठोके 237 रन, सिर्फ चौकों-छक्कों से बनाया दोहरा शतक

क्रिकेट के गेम में किसी दिन गेंदबाज अच्छी लय में होता हैं तो खुब बल्लेबाजों को परेशान करता है साथ ही विकेट भी चटकाता है, लेकिन जिस दिन बल्लेबाज अपने रंग में होता है और गेंदबाजों को बेरंग कर देता

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 25, 2022 • 11:21 AM
Cricket Image for VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 72 गेंदों में ठोके 237 रन, सिर्फ चौकों-छक्कों से ब
Cricket Image for VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 72 गेंदों में ठोके 237 रन, सिर्फ चौकों-छक्कों से ब (Image Source: Google)
Advertisement

क्रिकेट के गेम में किसी दिन गेंदबाज अच्छी लय में होता हैं तो बल्लेबाजों को काफी परेशान करता है साथ ही विकेट भी चटकाता है, लेकिन जिस दिन बल्लेबाज अपने रंग में होता है तब वो गेंदबाजों को बेरंग कर देता है। ऐसा ही देखने को मिला है ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही क्रिकेट लीग में जहां बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान विपक्षी गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया और 329.1 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 72 बॉल पर 237 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली डाली।

दरअसल इस बल्लेबाज का कोहराम ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही विक्टोरिया प्रीमियर क्रिकेट लीग में देखने को मिला। जहां कैंपरवेल मैगपाइस और किंग्स्टन हॉथोर्न के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। ये मैच 50 ओवरों का था, लेकिन कैंपरवेल मैगपाइस के इस सलामी बल्लेबाज (क्रिस थेवलिस) ने यहां टी20 से भी तेज बल्लेबाजी की और 72 बॉल का सामना करते हुए 20 चौके और 24 छक्के लगाते हुए अकेले ही 237 रन ठोक दिये। क्रिस ने इस दौरान अपना दोहरा शतक सिर्फ चौके और छ्क्के की मदद से ही बना लिया। क्रिस थेवलिस की इस आतिशी पारी के दम पर टीम ने कुल 441 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

Trending


इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स्टन की टीम प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाई और लक्ष्य का आधा स्कोर भी नहीं बना सकी। उन्होंने 8 विकेटों के नुकसान पर सिर्फ 203 रन ही बना सकी और 238 रनों के बड़े अंतर से मैच को हार गई।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि क्रिस थेवलिस की इस आतिशी पारी के दौरान उन्हें एक बार किस्मत का भी साथ मिला। हालांकि उसका ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि ये मौका भी गेंदबाज ने तब बनाया जब क्रिस 236 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। क्रिस का ये स्कोर विक्टोरिया प्रीमियर क्रिकेट में छका सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड मॉर्गन पर्सन क्लार्क(254) के नाम हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement