Victoria premier cricket
VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 72 गेंदों में ठोके 237 रन, सिर्फ चौकों-छक्कों से बनाया दोहरा शतक
क्रिकेट के गेम में किसी दिन गेंदबाज अच्छी लय में होता हैं तो बल्लेबाजों को काफी परेशान करता है साथ ही विकेट भी चटकाता है, लेकिन जिस दिन बल्लेबाज अपने रंग में होता है तब वो गेंदबाजों को बेरंग कर देता है। ऐसा ही देखने को मिला है ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही क्रिकेट लीग में जहां बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान विपक्षी गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया और 329.1 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 72 बॉल पर 237 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली डाली।
दरअसल इस बल्लेबाज का कोहराम ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही विक्टोरिया प्रीमियर क्रिकेट लीग में देखने को मिला। जहां कैंपरवेल मैगपाइस और किंग्स्टन हॉथोर्न के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। ये मैच 50 ओवरों का था, लेकिन कैंपरवेल मैगपाइस के इस सलामी बल्लेबाज (क्रिस थेवलिस) ने यहां टी20 से भी तेज बल्लेबाजी की और 72 बॉल का सामना करते हुए 20 चौके और 24 छक्के लगाते हुए अकेले ही 237 रन ठोक दिये। क्रिस ने इस दौरान अपना दोहरा शतक सिर्फ चौके और छ्क्के की मदद से ही बना लिया। क्रिस थेवलिस की इस आतिशी पारी के दम पर टीम ने कुल 441 रनों का स्कोर खड़ा किया।