Alyssa Healy Injured: आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) का 23वां मुकाबला बुधवार, 22 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा जिससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे (Australia Cricket Team) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम की स्टार बल्लेबाज़ और कैप्टन एलिसा हीली (Alyssa Healy) चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले (AUS-W vs ENG-W) से बाहर हो गई हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हैं फैंस को ये जानकारी दी है। ICC ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि एलिसा हीली को बीते शनिवार, ट्रेनिंग सेशन के दौरान पिंडली में तनाव की समस्या हुई जिसके कारण अब वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला नहीं खेल पाएंगी।
जान लें कि एलिसा हीली की गैरमौजूदगी में ताहलिया मैकग्राथ टीम की कप्तानी करेंगी, वहीं विकेटकीपर की भूमिका में बेथ मूनी नज़र आएंगी। वहीं एलिसा हीली शनिवार, 25 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले से टीम में वापसी कर सकती हैं।