Australian cricketer Alyssa Healy wants to replicate Rohit Sharma's success across formats (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की खिलाड़ी एलिसा हिली (Alyssa Healy) ने कहा है कि भारत की अनिश्चितता उन्हें एक खतरनाक टीम बनाती है। ऑस्ट्रेलिया को भारतीय महिला टीम के खिलाफ 21 सितंबर से मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेलनी है।
सीरीज से पहले फॉक्स क्रिकेट के एक कार्यक्रम के दौरान हिली ने कहा, "मॉडर्न टेस्ट क्रिकेट काफी बदल चुका है। मैं रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज को देखती हूं जो सफेद गेंद की क्रिकेट के एक महान बल्लेबाज हैं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी ओपनर के रूप में सफलता मिली हैं। मैं उनसे अलग-अलग प्रारूप में अपने अंदाज और तरीके को बदलने की कला सीखना चाहती हूं।"
बता दें कि हिली ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं।
उन्होंने कहा, "मैं रोहित जैसे खिलाड़ी की ओर देखती हूं और सोचती हूं कि सभी प्रारूपों में इस कौशल को किस तरह बदलूं।"