Advertisement

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ली रिटायरमेंट, कहा- 'मेरा बैगी ग्रीन फिर से पहनने का सपना खत्म हो गया'

Callum Ferguson retires: दक्षिण आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैलम फर्ग्यूसन (Callum Ferguson) ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। कैलम अगले सप्ताह क्वींसलैंड के साथ होने वाले मार्श शेफील्ड शील्ड मुकाबले के बाद अपने 16 साल के...

Advertisement
Australian cricketer Callum Ferguson retires and says It is a really tough question that I asked mys
Australian cricketer Callum Ferguson retires and says It is a really tough question that I asked mys ( Callum Ferguson)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 05, 2020 • 04:12 PM

Callum Ferguson retires: दक्षिण आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैलम फर्ग्यूसन (Callum Ferguson) ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। कैलम अगले सप्ताह क्वींसलैंड के साथ होने वाले मार्श शेफील्ड शील्ड मुकाबले के बाद अपने 16 साल के फर्स्ट क्लास करियर का समापन करेंगे। कैलम ने कहा है कि वह हालांकि बिग बैश लीग में सिडनी थंडर टीम की कप्तानी करते रहेंगे और साथ ही उनकी साउथ आस्ट्रेलिया के लिए वनडे मैच खेलते रहने की भी इच्छा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 05, 2020 • 04:12 PM

कैलम फर्ग्यूसन ने कहा, 'मैं पिछले कुछ वर्षों से अपनी निरंतरता की कमी के चलते थोड़ा निराश हुआ हूं, मुझे ऐसा लगता है कि एक स्तर पर अब मैं सहज नहीं हूं। मुझे लगता है कि 35 साल की उम्र हो जाने के चलते देश के लिए खेलने का मेरा सपना भी लगभग खत्म हो चुका है। मैं जब रिटायरमेंट से जुड़ा फैसला कर रहा था तब मैं यही सोच रहा। अब यह बैगी ग्रीन फिर से पहनने का सपना चला गया है।'

Trending

कैलम फर्ग्यूसन ने आगे कहा, 'मैं यह महसूस कर रहा था कि अगर मैंने एक साल में 1000 रनों का बड़ा स्कोर बना लिया तो मुझे शायद वापस टीम में आने का मौका मिलेगा। चयनकर्ताओं ने अतीत में अपने फैसले से यह दिखाया भी है कि वह उन लोगों के साथ जाने को तैयार हैं जो बड़ी उम्र होने के बावजूद बड़े स्कोर कर रहे हैं। लेकिन सीजन की शुरुआत में टीम में सिलेक्ट न होने से मेरी नाव की हवा निकल गई।' 

बता दें कि कैलम फर्ग्यूसन को साउथ आस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। कैलम फर्ग्यूसन के नाम 19 शतकों सहित कुल 8210 रन हैं। कैलम ने आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट तथा वनडे क्रिकेट भी खेला है लेकिन खराब फॉर्म के चलते वह टीम से ड्रॉप हो गए और बाद में उनकी वापसी नहीं हुई।

Advertisement

Advertisement