कुछ लोगों का मानना है कि क्रिकेट के खेले में चोट लगने का खतरा बहुत कम होता है लेकिन जो लोग क्रिकेट के खेल को करीब से जानते हैं अगर आप उनसे पूछेंगे तो वो यही कहेंगे कि ये खेल भी खतरनाक खेलों में से एक है। बीते कुछ सालों में जैसी घटनाएं देखने को मिली हैं उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि ये खेल वाकई खतरनाक है और अगर गेंद लग जाए तो ज़ान जाने का खतरा भी रहता है।
क्रिकेट के मैदान पर ऐसे कई नजारे देखे जा चुके हैं जहां खिलाड़ियों के शरीर से खून निकला और उन्हें स्ट्रेचर पर भी बाहर ले जाना पड़ा और इसी कड़ी में कुछ ऐसा ही मेलबर्न के जंक्शन ओवल में देखने को मिला जब विक्टोरिया के खिलाफ मार्श कप मैच के दौरान साउथ ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर हेनरी हंट कैच पकड़ते हुए चोटिल हो गए और उनकी नाक से खून बहने लगा।
27 वर्षीय हंट मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे और बल्लेबाज ने एक करारा शॉट उसी दिशा में मारा। हंट ने कैच पकड़ने के लिए डाइव लगाई लेकिन गेंद उनके हाथों के बीच से होती हुई उनके चेहरे पर जा लगी और लाइव मैच में ही उनकी नाक से खून निकलता देखा गया। उन्हें मेडिकल स्टाफ के साथ तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा और अब ये अंदेशा जताया जा रहा है कि उनकी नाक भी टूट सकती है। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
.@WestEndRedbacks opener Henry Hunt has suffered a suspected broken nose in SA's 3-wicket loss. 7NEWS Adelaide at 6pm | https://t.co/8ftPfGgvkq #7NEWS pic.twitter.com/643Z7rGzwe
— 7NEWS Adelaide (@7NewsAdelaide) February 8, 2024