Advertisement

WATCH: कैच पकड़ते हुए मुंह पर लगी गेंद, लाइव मैच में खून से भर गया चेहरा

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो क्रिकेट फैंस को काफी परेशान कर सकता है। हेनरी हंट नाम के खिलाड़ी को कैच पकड़ते वक्त गेंद चेहरे पर लग गई।

Advertisement
WATCH: कैच पकड़ते हुए मुंह पर लगी गेंद, लाइव मैच में खून से भर गया चेहरा
WATCH: कैच पकड़ते हुए मुंह पर लगी गेंद, लाइव मैच में खून से भर गया चेहरा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 08, 2024 • 05:27 PM

कुछ लोगों का मानना है कि क्रिकेट के खेले में चोट लगने का खतरा बहुत कम होता है लेकिन जो लोग क्रिकेट के खेल को करीब से जानते हैं अगर आप उनसे पूछेंगे तो वो यही कहेंगे कि ये खेल भी खतरनाक खेलों में से एक है। बीते कुछ सालों में जैसी घटनाएं देखने को मिली हैं उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि ये खेल वाकई खतरनाक है और अगर गेंद लग जाए तो ज़ान जाने का खतरा भी रहता है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 08, 2024 • 05:27 PM

क्रिकेट के मैदान पर ऐसे कई नजारे देखे जा चुके हैं जहां खिलाड़ियों के शरीर से खून निकला और उन्हें स्ट्रेचर पर भी बाहर ले जाना पड़ा और इसी कड़ी में कुछ ऐसा ही मेलबर्न के जंक्शन ओवल में देखने को मिला जब विक्टोरिया के खिलाफ मार्श कप मैच के दौरान साउथ ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर हेनरी हंट कैच पकड़ते हुए चोटिल हो गए और उनकी नाक से खून बहने लगा।

Trending

27 वर्षीय हंट मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे और बल्लेबाज ने एक करारा शॉट उसी दिशा में मारा। हंट ने कैच पकड़ने के लिए डाइव लगाई लेकिन गेंद उनके हाथों के बीच से होती हुई उनके चेहरे पर जा लगी और लाइव मैच में ही उनकी नाक से खून निकलता देखा गया। उन्हें मेडिकल स्टाफ के साथ तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा और अब ये अंदेशा जताया जा रहा है कि उनकी नाक भी टूट सकती है। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

मैच के बाद बोलते हुए, शॉट मारने वाले रोजर्स ने उम्मीद जताई कि हंट ठीक हो जाएंगे। पर्थ नाउ से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने बहुत जोर से शॉट मारा और मुझे नहीं पता कि उसने इसे छुआ या नहीं। उम्मीद है कि वो ठीक है। उम्मीद है कि स्कैन में उसका परिणाम स्पष्ट आएगा क्योंकि उसका भविष्य उज्ज्वल है। वो आमतौर पर मैदान में चूक नहीं करता है। हो सकता है कि वो फिसल गया हो या ऐसा कुछ हुआ हो। लेकिन ये बहुत डरावना था, आप ऐसा कुछ कभी नहीं देखना चाहेंगे।"

Advertisement

Advertisement