Advertisement
Advertisement
Advertisement

पीटरसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर होने से खुश हैं ऑस्ट्रेलियाई

केविन पीटरसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रखे जाने के इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के निर्णय से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुश हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रयान हैरिस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वेबसाइट पर लिखा है कि अगर पीटरसन लगातार सरे की

Advertisement
Kevin Pietersen
Kevin Pietersen ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2015 • 12:14 PM

सिडनी/नई दिल्ली, 14 मई (CRICKETNMORE) । केविन पीटरसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रखे जाने के इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के निर्णय से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुश हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रयान हैरिस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वेबसाइट पर लिखा है कि अगर पीटरसन लगातार सरे की तरफ से खेलते हुए खूब रन बटोरते हैं तो निश्चित तौर पर उनको टीम में लेने का दबाव बढ़ जायेगा। हैरिस के अनुसार उन लोगों को इस बात की खुशी है कि पीटरसन जैसे शानदार खिलाड़ी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2015 • 12:14 PM

ये भी  जानें⇒ पीटरसन को बाहर रखने में इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रास का क्या हाथ है 

Trending

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर वे बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें गेंदबाजी करना बेहद कठिन होता है। पीटरसन को सबसे अधिक बार आउट करने वाले तेज गेंदबाज पीटर सीडल ने कहा कि पीटरसन का विकल्प ढूंढ़ना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि ऐसे क्रिकेटर बहुत कम होते हैं जिनके पास आत्मविश्वास के साथ आक्रामकता भी होती है और ऐसे क्रिकेटर जिनका टेस्ट क्रिकेट में औसत 50 का हो, उसके विपक्षी टीम में नहीं होने से काफी खुशी होती है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement