Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: कंगारू खिलाड़ियों के देश वापसी को लेकर आगे आया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन, मुद्दे पर बातचीत जारी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा है कि भारत में आईपीएल में खेल रहे अपने खिलाड़ियों को वापस स्वदेश लाने और उनके लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था करने को लेकर वह क्रिकेट...

IANS News
By IANS News April 28, 2021 • 19:59 PM
Cricket Image for Australian Cricketers Association Came Forward To Return Kangaroo Players To Austr
Cricket Image for Australian Cricketers Association Came Forward To Return Kangaroo Players To Austr (Steve Smith (Image Source: Google))
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा है कि भारत में आईपीएल में खेल रहे अपने खिलाड़ियों को वापस स्वदेश लाने और उनके लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था करने को लेकर वह क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए)के साथ बातचीत कर रहे हैं।

ग्रीनबर्ग ने 2जीबी रेडियो से कहा, " इसे लेकर हम इस समय क्रिकेट आस्ट्रेलिया के साथ बातचीत कर रहे हैं। देखते हैं कि यह उपलब्ध हो पाता है या नहीं।" उन्होंने कहा, "आईपीएल के सभी फ्रेंचाइजी मालिकों से भी बात कर सकते हैं, जिनका कि खिलाड़ियों के साथ करार है। निश्चित रूप से इस पर बातचीत होनी चाहिए।"

Trending


इससे पहले, मुम्बई इंडियंस के लिए खेलने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से आईपाएल-14 की समाप्ति के बाद उन्हीं पैसों से चार्टर्ड प्लेन किराए पर लेने को कहा है, जो उसे आईपीएल में खेलने के बदले खिलाड़ियों को मिलने वाली फीस के एक हिस्से के रूप में मिलता है।

लिन ने न्यूज कॉर्प मीडिया से कहा था, "मैंने यह संदेश भेजा है कि जैसा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर आईपीएल अनुबंध का 10 प्रतिशत लेता है, क्या ऐसा हो सकता है कि आईपीएल खत्म होने के बाद हम इस पैसे को चार्टर्ड फ्लाइट पर खर्च कर सकें।"

भारत में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए आस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत से आने वाले सभी विमानों पर 15 मई तक के लिए रोक लगा दी है।


Cricket Scorecard

Advertisement