ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा है कि भारत में आईपीएल में खेल रहे अपने खिलाड़ियों को वापस स्वदेश लाने और उनके लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था करने को लेकर वह क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए)के साथ बातचीत कर रहे हैं।
ग्रीनबर्ग ने 2जीबी रेडियो से कहा, " इसे लेकर हम इस समय क्रिकेट आस्ट्रेलिया के साथ बातचीत कर रहे हैं। देखते हैं कि यह उपलब्ध हो पाता है या नहीं।" उन्होंने कहा, "आईपीएल के सभी फ्रेंचाइजी मालिकों से भी बात कर सकते हैं, जिनका कि खिलाड़ियों के साथ करार है। निश्चित रूप से इस पर बातचीत होनी चाहिए।"
इससे पहले, मुम्बई इंडियंस के लिए खेलने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से आईपाएल-14 की समाप्ति के बाद उन्हीं पैसों से चार्टर्ड प्लेन किराए पर लेने को कहा है, जो उसे आईपीएल में खेलने के बदले खिलाड़ियों को मिलने वाली फीस के एक हिस्से के रूप में मिलता है।