Advertisement

पैट कमिंस समेत ऑस्ट्रेलिया के 4 गेंदबाज गेमिंग में भाग लेकर भारत के लिए जुटाएंगे धन,इतने लाख डॉलर का लक्ष्य 

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटर भारत में कोविड-19 के लिए धन जुटाएंगे के मकसद से गेमिंग लाइव स्ट्रीम में भाग लेंगे और इसके माध्यम से वह कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की मदद के लिए यूनिसेफ पैसा जुटाएंगे। 

Advertisement
Cricket Image for पैट कमिंस समेत ऑस्ट्रेलिया के 4 गेंदबाज गेमिंग में भाग लेकर भारत के लिए जुटाएंगे ध
Cricket Image for पैट कमिंस समेत ऑस्ट्रेलिया के 4 गेंदबाज गेमिंग में भाग लेकर भारत के लिए जुटाएंगे ध (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jun 02, 2021 • 06:44 PM

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटर भारत में कोविड-19 के लिए धन जुटाएंगे के मकसद से गेमिंग लाइव स्ट्रीम में भाग लेंगे और इसके माध्यम से वह कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की मदद के लिए यूनिसेफ पैसा जुटाएंगे। 

IANS News
By IANS News
June 02, 2021 • 06:44 PM

इन क्रिकेटरों ने करीब एक लाख डॉलर एकत्र करने का लक्ष्य रखा है। घरेलू क्रिकेटर और तेज गेंदबाज जोश लालोर की पहल पर आयोजित इस मुहिम में तेज गेंदबाज पैट कमिंस, स्पिनर नाथन लियोन, तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड शामिल होंगे और वे गेमिंग के दौरान क्रिकेट के बारे में बात करेंगे।

Trending

यह मुहिम ऑस्ट्रेलिया के समय अुनसार शाम पांच बजे और भारत के समय के अनुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी, जिसमें मोइसिस हेनरिक्स, महिला क्रिकेटर एलिसा हीली और दक्षिण अफ्रीका की रीली रोसोउ भी होंगी।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लालोर के हवाले कहा से कहा, "हमारा मकसद सिर्फ गेम खेलना है, लेकिन इस दौरान हम क्रिकेट पर भी बात करेंगे।"

12 घंटे तक चलने वाले इस शॉ में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए सीईओ निक हॉकले और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग भी इसमें भाग लेंगे।
सीए ने अभी तक यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया की भारत कोरोना संकट अपील पर 280,000 डॉलर एकत्र किया है।
 

Advertisement

Advertisement