जसप्रीत बुुमराह के बॉलिंग एक्शन को लेकर मचा बवाल, ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर उठाए सवाल
पर्थ टेस्ट में घातक गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने इसे एक बड़ा मुद्दा बना लिया है।
भारत के तेज गेंदबाजों ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 104 रनों पर ऑलआउट कर दिया। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार स्पेल से टीम की अगुआई करते हुए 5 विकेट चटकाए लेकिन उनकी शानदार गेंदबाजी को देखकर ऑस्ट्रेलियाई फैंस के छाती पर सांप लोट गए और उन्होंने बुमराह के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।
जी हां, इस समय सोशल मीडिया पर बुमराह के एक्शन को लेकर बहस छिड़ गई। कुछ ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों ने उनकी तकनीक की वैधता पर सवाल उठाए।बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ (गोल्डन डक पर आउट), पैट कमिंस और एलेक्स कैरी के विकेट लिए और भारत को पहली पारी में 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में मदद की।
Trending
हालांकि, किसी ने भी नहीं सोचा था कि ऑस्ट्रेलिया फैंस बुमराह से इतना डर जाएंगे कि वो उनके गेंदबाजी एक्शन पर ही सवाल उठाने लग जाएंगे। कुछ फैंस ने तो बुमराह के एक्शन को अवैध तक कह दिया। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने किसी बॉलर के गेंदबाजी एक्शन की आलोचना की है।
इससे पहले 2022 में बीबीएल में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के एक्शन को लेकर चर्चा के दौरान ये बहस सामने आई थी। इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय और प्रसिद्ध गेंदबाजी कोच इयान पोंट ने इस मामले पर तकनीकी स्पष्टता के बारे में बताया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "आप उनकी कलाई से कोहनी तक सीधी बांह देख सकते हैं। नियम ये है कि जब ये ऊर्ध्वाधर से ऊपर हो तो कोहनी 15 डिग्री से अधिक नहीं मुड़नी चाहिए। आप उनकी बांह में आगे की ओर झुकाव को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं, जो एक हाइपरएक्सटेंशन है। हाइपर-मोबाइल जोड़ों वाले लोगों के लिए ये अनुमत है (आगे की ओर झुकना)। हाइपरएक्सटेंशन एक ऐसी हरकत है जो हरकत की दिशा के समान होती है, नीचे या बगल की ओर नहीं। यही कारण है कि बुमराह की हरकत को वैध माना जाता है क्योंकि ये हाइपरमोबिलिटी के दिशा-निर्देशों के भीतर है।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई फैंस के कुछ रिएक्शन आप नीचे देख सकते हैं।
Everyone’s too scared to mention the elephant in the room, but Bumrah’s chucking it.
— (@2wenty2wenty2) November 22, 2024
@FoxCricket analysing Bumrah’s technique in slow motion and all I can see is a bent elbow and chucking. #AUSvsIND
— Tim Findlay (@TimFindlay) November 22, 2024
How is Jaspreet Bumrah even allowed to bowl with that action. He is clearly chucking!! #INDvsAUS
— Shahid (@shhhahidd) November 22, 2024