भारत के तेज गेंदबाजों ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 104 रनों पर ऑलआउट कर दिया। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार स्पेल से टीम की अगुआई करते हुए 5 विकेट चटकाए लेकिन उनकी शानदार गेंदबाजी को देखकर ऑस्ट्रेलियाई फैंस के छाती पर सांप लोट गए और उन्होंने बुमराह के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।
जी हां, इस समय सोशल मीडिया पर बुमराह के एक्शन को लेकर बहस छिड़ गई। कुछ ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों ने उनकी तकनीक की वैधता पर सवाल उठाए।बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ (गोल्डन डक पर आउट), पैट कमिंस और एलेक्स कैरी के विकेट लिए और भारत को पहली पारी में 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में मदद की।
हालांकि, किसी ने भी नहीं सोचा था कि ऑस्ट्रेलिया फैंस बुमराह से इतना डर जाएंगे कि वो उनके गेंदबाजी एक्शन पर ही सवाल उठाने लग जाएंगे। कुछ फैंस ने तो बुमराह के एक्शन को अवैध तक कह दिया। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने किसी बॉलर के गेंदबाजी एक्शन की आलोचना की है।