इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने बेन डकेट को बीयर ऑफर कर चिढ़ाने की कोशिश की, लेकिन इंग्लिश ओपनर ने इसे बेहद स्मार्ट तरीके से हैंडल किया। डकेट का मजेदार रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
एशेज 2025-26 के बॉक्सिंग डे और चौथे टेस्ट में बेन डकेट एक अलग ही वजह से चर्चा में रहे। शनिवार, 27 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने डकेट को बीयर ऑफर कर उन्हें चिढ़ाने की कोशिश की। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई दर्शक डकेट का हाल ही के एक वायरल वीडियो को याद दिला रहे थे, जिसमें वह इंग्लैंड के नोसा दौरे के दौरान ज्यादा शराब पीने के बाद चर्चा में आए थे।
लेकिन डकेट ने फैंस की इस हरकत को बेहद सधे हुए अंदाज़ में लिया। कैमरे में कैद हुए वीडियो में डकेट फैंस की ओर देखकर बीयर मांगने का इशारा करते नजर आए। उनका यह रिएक्शन केमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।