Advertisement

शेन वॉर्न ने 7 साल पहले ही पहचान लिया ट्रेविस हेड का टैलेंट, बोला था- 'ये बनेगा फ्यूचर सुपरस्टार'

ट्रेविस हेड साल 2023 में दो बार करोड़ों भारतीय दिल तोड़ चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि महान शेन वॉर्न ने सात साल पहले ही ये बता दिया था कि हेड भविष्य के सुपरस्टार बनेंगे।

Advertisement
शेन वॉर्न ने 7 साल पहले ही पहचान लिया ट्रेविस हेड का टैलेंट, बोला था- 'ये बनेगा फ्यूचर सुपरस्टार'
शेन वॉर्न ने 7 साल पहले ही पहचान लिया ट्रेविस हेड का टैलेंट, बोला था- 'ये बनेगा फ्यूचर सुपरस्टार' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 20, 2023 • 04:53 PM

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की इस हार के साथ ही एक बार फिर से करोड़ों दिलों का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। ये साल 2023 में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी थी जिसे भारत जीतने से चूक गया और दोनों बार भारतीय टीम के रास्ते में ट्रेविस हेड आ गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 20, 2023 • 04:53 PM

जी हां, ये वही ट्रेविस हेड हैं जिन्होंने इस साल खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हार का कड़वा घूंट पिलाया था और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी हेड ही भारत के दुश्मन बने। हेड ने आउट होने से पहले 121 गेंदों में 137 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताया बल्कि अपना नाम भी इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार के बारे में महान शेन वॉर्न ने 7 साल पहले ही दुनिया को बता दिया था लेकिन तब किसी ने शेन वॉर्न की इस बात को सीरियस नहीं लिया था मगर अब पूरी दुनिया के सामने ट्रेविस हेड का टैलेंट आ चुका है।

Trending

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद शेन वॉर्न का एक पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। ये ट्वीट ट्रेविस हेड के लिए ही था जिसमें उन्होंने 2016 के दौरान लिखा था, 'एक क्रिकेटर के रूप में मैं ट्रेविस हेड का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, मेरा मानना है कि वो खेल के सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के लिए भविष्य का सितारा होगा।'

Also Read: Live Score

शेन वॉर्न शायद हेड को सात साल पहले ही पहचान गए थे और अब हेड ने वॉर्न की भविष्यवाणी को बिल्कुल सही साबित कर दिखाया है। हेड अभी 29 साल के हैं और जिस तरह से वो बड़े मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए धमाका कर रहे हैं यकीन मानिए आने वाले कुछ सालों में वो दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में शामिल होंगे या फिर यूं कहें कि वो सबसे खतरनाक खिलाड़ी बन चुके हैं जो ऑस्ट्रेलिया को एक ताकतवर टीम बनाता है।

Advertisement

Advertisement