Advertisement

माइकल वॉन ने उड़ाया भारतीय टीम की फील्डिंग का मज़ाक, ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने दिया करारा जवाब

IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया। हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग को लेकर फैंस काफी निराश नजर आए।

Advertisement
Cricket Image for माइकल वॉन ने उड़ाया भारतीय टीम की फील्डिंग का मज़ाक, ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने दिया
Cricket Image for माइकल वॉन ने उड़ाया भारतीय टीम की फील्डिंग का मज़ाक, ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने दिया (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 15, 2021 • 05:38 PM

IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया। हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग को लेकर फैंस काफी निराश नजर आए। वहीं, भारतीय टीम की फील्डिंग को लेकर माइकल वॉन ने भी ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन जवाब में वो खुद ही ट्रोल हो गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 15, 2021 • 05:38 PM

दरअसल, टीम इंडिया ने अपनी फील्डिंग के दौरान कुछ कैच टपकाए और कई बार गेंद भी हाथ से निकलती हुई नजर आई। भारत की खराब फील्डिंग को देखकर वॉन ने ट्वीट किया, 'मैं भारतीय टीम को अपनी फील्डिंग अकैडमी ज्वाइन करने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह बहुत ही विशिष्ट कल्ब है।'

Trending

इसके बाद जब इंग्लैंड की टीम फील्डिंग करने आई तो बेन स्टोक्स ने ईशान किशन का एक आसान सा कैच छोड़ दिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन पत्रकार क्लोई अमैंडा बैली ने वॉन को टैग करते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया। बैली ने माइकल वॉन के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'LOL स्टोक्स।'

भारतीय फैंस माइकल वॉन को उनके इस ट्वीट के लिए काफी लताड़ रहे हैं जबकि अक्सऱ भारतीय टीम का साथ देने वाली क्लोई अमैंडा बैली की तारीफ कर रहे हैं। इस ट्वीट के बाद बैली ने कई और भारतीय फॉलोअर्स इकट्ठे कर लिए हैं।

Advertisement

Advertisement