मार्च 10, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान डीआरएस विवाद पर अब आस्ट्रेलायई मीडिया ने आग में घी डालने का काम किया है। ऑस्ट्रेलिया के मशहूर अखबार “द डेली टेलीग्राफ” ने बेंगलुरू में खेले गए इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले पर जमकर भड़ास निकाली है।
कोहली और कुंबले के व्यवहार पर प्रश्नचिन्ह खड़े करते हुए अखबार ने लिखा कि बेंगलुरू टस्ट की पहली पारी में जब अंपायर ने कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया, उसके बाद कोहली ने ड्रेसिंग रूम में खूब बवाल मचाया।
अखबार ने ये भी लिखा कि कोहली ने एनर्जी ड्रिंक की बोतल को टेबल पर फेंक दिया और फिर वह बोतल उछलकर ऑस्ट्रेलियन टीम के एक अधिकारी के सिर पर जा लगी। कोहली की इस हड़कत से ऑस्ट्रेलियन टीम का वह अधिकारी जख्मी भी हो गया।