Advertisement
Advertisement
Advertisement

चोट के कारण हैरिस ने क्रिकेट को कहा अलविदा

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रॉयन हैरिस ने अचानक अपने क्रिकेट को विराम देते हुए सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।

Advertisement
चोट के कारण हैरिस न
चोट के कारण हैरिस न ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 04, 2015 • 12:15 PM

4 जुलाई (सिडनी) | आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रॉयन हैरिस ने अचानक अपने क्रिकेट को विराम देते हुए सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 04, 2015 • 12:15 PM

स्कैन में दाहिने घुटने में लगी चोट की गंभीरता पता चलने के बाद हैरिस ने तत्काल प्रभाव से शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहने की घोषणा कर दी।

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले हैरिस का संन्यास आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बड़ा झटका है और हैरिस की जगह टीम में पैट कमिंस को शामिल करने का फैसला लिया गया है।

महज सात वर्ष पहले 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट वनडे से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हैरिस करियर के दौरान लगातार चोटों से जूझते रहे।

इसी वर्ष आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टीम से बाहर रखे गए हैरिस ने आगामी एशेज सीरीज को करियर की समापन सीरीज घोषित की थी, लेकिन स्कैन के बाद एशेज में उनका खेलना संदिग्ध हो गया।

परिणामस्वरूप हैरिस ने तत्काल क्रिकेट को अलविदा कह दी। एक वेबसाइट को हैरिस के हवाले से कहा है, "मेरे घुटने की चोट के स्कैन का परिणाम मुझे आज (शनिवार) मिला, जिसके बाद अपने परिवार से चर्चा कर मैंने क्रिकेट करियर को यहीं समाप्त करने का फैसला लिया।"

हैरिस ने कहा, "मैं भाग्यशाली रहा कि मेरा करियर शानदार रहा और आस्ट्रेलिया के लिए खेलने से अधिक गर्व की बात मेरे लिए और कुछ नहीं हो सकती थी।"

इसी वर्ष जनवरी में भारत के खिलाफ सिडनी में खेला गया टेस्ट मैच हैरिस के करियर का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच रहा।

हैरिस ने छह वर्ष के छोटे से करियर में 27 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके नाम 21 के औसत से 603 रन और 2.78 की इकॉनमी और 23.52 के औसत से रन देते हुए लिए गए 113 विकेट हैं।

हैरिस ने 21 अंतर्राष्ट्रीय वनडे में 4.84 की इकॉनमी और 18.90 के बेहतरीन औसत से रन देते हुए 44 विकेट चटकाए।

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement