ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एडिलेड ओवल में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस डे-नाईट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 497 रनों का लक्ष्य रखा है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 199 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और 496 रनों की बढ़त के साथ वेस्टइंडीज के सामने एक पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर दिया।
वहीं, 497 रनों का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम इस मैच में घुटने टेकती हुई दिख रही है क्योंकि तीसरे दिन के तीसरे सेशन में वेस्टइंडीज ने 21 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए और इन 4 में से 3 विकेट तो एक ही ओवर में गिरे। ये तीनों विकेट ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड ने अपने एक ही ओवर में चटकाए। ये वेस्टइंडीज की पारी का छठा ओवर था।
इस ओवर में सबसे पहले बोलैंड ने वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को आउट किया और उसके बाद तीसरी गेंद पर शामराह ब्रुक्स को आउट किया। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर जर्मन ब्लैकवुड भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इससे पहले कि वेस्टइंडीज इन शुरुआती तीन झटकों से उबर पाती उन्हें तेज़नारायण चंद्रपॉल के रूप में चौथा झटका भी लग गया।
W 0 W 0 0 W
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 10, 2022
SCOTT BOLAND TAKES THREE IN THE OVER! #MilestoneMoment#AUSvWI | @nrmainsurance pic.twitter.com/1q1XNmlatB