Advertisement

VIDEO: ट्रेविस हेड ने विकेट लेकर अनोखे स्टाइल में मनाया जश्न, वायरल हो रहा है वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी ट्रेविस हेड श्रीलंका दौरे पर बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने एक विकेट भी लिया।

Advertisement
VIDEO: ट्रेविस हेड ने विकेट लेकर अनोखे स्टाइल में मनाया जश्न, वायरल हो रहा है वीडियो
VIDEO: ट्रेविस हेड ने विकेट लेकर अनोखे स्टाइल में मनाया जश्न, वायरल हो रहा है वीडियो (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 07, 2025 • 01:18 PM

Travis Head Unique Wicket Celebration: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी श्रीलंका क्रिकेट टीम मुश्किलों में नजर आ रही है। श्रीलंका की टीम दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 257 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुहनेमैन और नाथन लायन ने 3-3 विकेट लिए जबकि ट्रेविस हेड ने भी गेंद से जादू दिखाते हुए 1 विकेट लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 07, 2025 • 01:18 PM

अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर ट्रेविस हेड इस दौरे पर गेंद से भी ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन उनके विकेट से ज्यादा उनके जश्न ने हर किसी का ध्यान अपनी ओऱ खींचा। ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने अपने पहले ही ओवर में कामिंडू मेंडिस को आउट करके एक अनोखे अंदाज़ में विकेट का जश्न मनाया।

हेड के अनोखे जश्न का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। ये विकेट श्रीलंका की पहली पारी के 46वें ओवर में गिरा। अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर हेड ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट गेंद फेंकी। अतिरिक्त उछाल ने कामिंडू मेंडिस को हैरान कर दिया और गेंद को कट करने की कोशिश में वो स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद हेड एक अलग अंदाज़ में विकेट का जश्न मनाते दिखे। हेड अपने हाथों को ज़ोर-ज़ोर से झटकने लगे और हर कोई उनके इस सेलिब्रेशन का मतलब समझने में लग गया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

श्रीलंका की बात करें तो उनके लिए दिनेश चांदीमल ने 74 रन बनाए जबकि कुसल मेंडिस ने 85 रनों की पारी खेली। अपने करियर का 100वां और आखिरी टेस्ट खेल रहे करुणारत्ने ने 36 रन की पारी खेली। अब श्रीलंका को अगर घरेलू सीरीज में हार से बचना है तो उन्हें जल्दी से जल्दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑलआउट करना होगा और फिर दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।

Advertisement
Advertisement