Australian players drink from shoes to celebrate T20 WC 2021 win, Watch Video (Image Source: Twitter)
एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने रविवार को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदकर टी-20 वर्ल्ड 2021 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब अपने नाम किया है।
इस एतेहासिक जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। लेकिन मैथ्यू वेड, मार्क स्टोइनिस औऱ कप्तान एरॉन फिंच अलग अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए। आईसीसी ने सोमवार (15 नवंबर) सुबह एक वीडियो शेयर, जिसमें वेड और स्टोइनिस अपने जूते में बीयर डालकर पीते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद कप्तान फिंच में दोनों के साथ इस जश्न में शामिल हुए।
वेड-स्टोइनिस का जूते में बीयर पीने का वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
How's your Monday going? #T20WorldCup pic.twitter.com/Fdaf0rxUiV
— ICC (@ICC) November 15, 2021