Advertisement

जस्टिन लैंगर की कोचिंग शैली से दुखी हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, गेंदबाजों ने लगाया हैरान कर देने वाला आरोप

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कई सारे खिलाड़ी मुख्य कोच जस्टिन लैंगर की हेडमास्टर जैसी कोचिंग शैली से परेशान हैं। खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि वे गेंदबाजों को आंकड़े और निर्देश देते हैं कि उन्हें कहां गेंदबाजी करनी है।...

Advertisement
 Australian players saddened by Justin Langer's coaching style, bowlers make shocking allegations
Australian players saddened by Justin Langer's coaching style, bowlers make shocking allegations (Justin Langer (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Jan 30, 2021 • 09:56 PM


ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कई सारे खिलाड़ी मुख्य कोच जस्टिन लैंगर की हेडमास्टर जैसी कोचिंग शैली से परेशान हैं। खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि वे गेंदबाजों को आंकड़े और निर्देश देते हैं कि उन्हें कहां गेंदबाजी करनी है।

IANS News
By IANS News
January 30, 2021 • 09:56 PM

'सिडनी मॉर्निग हेराल्ड' की रिपोर्ट के अनुसार, कई महीनों से बायो-बबल में रह रहे खिलाड़ियों को लैंगर की कोचिंग शैली पसंद नहीं आ रही है, क्योंकि खिलाड़ी लैंगर के स्वभाव और उनके मूड में बार-बार हो रहे बदलाव से परेशान हो चुके हैं।

Trending

रिपोर्ट में कहा गया है, "वे गेंदबाजों को आंकड़े और निर्देश थमा दिए कि उन्हें कहां गेंदबाजी करनी है। उन्होंने ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में भी ऐसा ही किया था।"

आगे कहा गया है, "ड्रेसिंग रूम के सूत्रों ने कहा कि इतने महीनों से बायो बबल में रह रहे खिलाड़ियों को लैंगर की कोचिंग शैली पसंद नहीं आ रही। वे छोटी छोटी चीजें पकड़ने के उनके स्वभाव और मूड में पल पल बदलाव से तंग आ चुके हैं।"

हालांकि, लैंगर ने आरोपों से सिरे से नकार दिया है और जोर देकर कहा है कि वह कभी भी गेंदबाजों की बैठकों में नहीं जाते हैं।

अख्बार ने लैंगर के हवाले से कहा, "मैं कभी भी गेंदबाजों के आंकड़ों के बारे में बात नहीं करता। यहां तक कि मैं कभी भी गेंदबाजों की किसी भी बैठक में नहीं जाता। यही कारण है कि गेंदबाजों का कोच है।"

Advertisement

Advertisement