इंग्लैंड और वेल्स में खेले जान वाले टी20 क्रिकेट टूर्नामैंट विटैलिटी ब्लास्ट((Vitality T20 Blast 2025) में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसे फैंस शायद ही कभी भूलें। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ राइली मेरिडिथ ने ऐसी गेंद फेंकी जिसने स्टंप को ही बीच से चीर डाला। ताज्जुब की बात ये है कि ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी हैरान रह गए।
विटैलिटी ब्लास्ट(Vitality T20 Blast 2025) में एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसने हर क्रिकेट फैन को रोमांचित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ राइली मेरिडिथ ने ऐसी घातक गेंद डाली कि स्टंप ही दो हिस्सों में बंट गया। यह वाकया मंगलवार, 8 जूलाई को खेले गए समरसेट(Somerset) और एसेक्स(Essex) के बीच मुकाबले में हुआ।
तीसरे ओवर में एसेक्स के ओपनर माइकल पेपर को मेरिडिथ ने एक लो फुल टॉस पर क्लीन बोल्ड किया। गेंद सीधा लेग स्टंप पर लगी और स्टंप दो हिस्सों में टूट गया। एक टुकड़ा ज़मीन में ही रह गया और दूसरा उड़कर विकेट के पीछे जा गिरा। खुद मेरिडिथ भी हैरान रह गए लेकिन उन्होंने तुरंत दौड़कर स्टंप उठाया और ट्रॉफी की तरह पकड़ लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हो गया है।