Australian Spinner Xavier Doherty announces first-class, one-day retirement ()
15 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जेवियर डोहर्टी ने बुधवार (15 मार्च) को फर्स्ट क्लास और वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया।
डोहर्टी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट, 60 वन डे और 11 टी-20 इंटरनेशनल मैट मैच खेले हैं।शेफील्ड शील्ड के फाइनल राउंड में तासमानिया की टीम में मौका ना मिलने के बाद डोहर्टी ने यह फैसला लिया।
संन्यास का एलान करते हुए डोहर्टी ने कहा “ 19 वर्ष की युवा आयु में तासमानिया टीम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना मेरे लिए बहुत बेहतरीन अनुभव था। और इसके बाद 2010 में ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम में जगह मिलना, वाकई में यह मेरे लिए बहुत ख़ास था।"