भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई वन डे टीम का हुआ एलान
4 जनवरी, सिडनी (CRICKETNMORE) । भारत के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू होने वाली वन डे सीरीज के पहले तीन वन डे मैचों के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान कर दिया है। 13 सदस्य वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम
4 जनवरी, सिडनी (CRICKETNMORE) । भारत के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू होने वाली वन डे सीरीज के पहले तीन वन डे मैचों के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान कर दिया है। 13 सदस्य वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में अनकैप्ड तेज गेंदबाज स्कॉट बोलंड और जोएल पेरिस को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, नेथन कल्टर नाइल और पीटर सिडल के चोटिल होने के चलते बोलंड और पेरिस को टीम में जगह दी गई है।
2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलने वाले साउथ ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की टीम में वापसी हुई है।
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने वाले उस्मान ख्वाजा और जो बर्न्स के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन उन बड़े नामों में से ही जिन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।
Trending
टीम में तीन हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवैल, मिशेल मार्श और जेम्म फॉल्कनर को टीम में जगह दी गई है। शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले के चलते इंग्लैंड के खिलाफ हुई वन डे सीरीज की टीम से बाहर हो गए थे।
पहले तीन वन डे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉर्ज बेली , स्कॉट बोलंड , जोश हेजलवुड , जेम्स फॉल्कनर , आरोन फिंच, मिशेल मार्श , शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल , केन रिचर्डसन , जोएल पेरिस , मैथ्यू वेड ।