ICC Punished Adam Zampa: ऑस्ट्रेलिया के स्टार लेग स्पिनर एडम ज़म्पा पर आईसीसी ने बड़ी कार्रवाई की है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में मैदान पर गाली-गलौज करने के चलते ज़म्पा को आईसीसी कोड ऑफ़ कंडक्ट का दोषी पाया गया। उन्हें डिमेरिट पॉइंट मिला और आधिकारिक तौर पर चेतावनी जारी की गई।
ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम ज़म्पा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनकी गेंदबाज़ी नहीं बल्कि मैदान पर किया गया बदज़ुबानी भरा बर्ताव वजह बना। मंगलवार(19 अगस्त) को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में ज़म्पा ने गुस्से में गाली दी, जिसे स्टंप माइक ने कैच कर लिया और लाइव टेलीकास्ट पर साफ सुनाई दिया गया।
आईसीसी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और ज़म्पा को लेवल-1 उल्लंघन का दोषी पाया। उन पर आईसीसी आर्टिकल 2.3 के तहत कार्रवाई हुई, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान “अशोभनीय भाषा के इस्तेमाल” से जुड़ा है। ज़म्पा ने अपनी गलती मानी और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित सज़ा को स्वीकार कर लिया।