Advertisement

आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगा बांग्लादेश

ढाका, 2 अगस्त| बांग्लादेश नौ वर्ष के अंतराल के बाद वर्ल्ड चैम्पियन आस्ट्रेलिया के साथ अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश की मेजबानी में आस्ट्रेलिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज

Advertisement
Australian team will play test series in Banglades
Australian team will play test series in Banglades ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 02, 2015 • 04:40 PM

ढाका, 2 अगस्त| बांग्लादेश नौ वर्ष के अंतराल के बाद वर्ल्ड चैम्पियन आस्ट्रेलिया के साथ अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश की मेजबानी में आस्ट्रेलिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 02, 2015 • 04:40 PM

आस्ट्रेलियाई टीम 28 सितंबर को बांग्लादेश पहुंच जाएगी और दो अक्टूबर तक अभ्यास करेगी। इसके बाद तीन अक्टूबर को फातुल्ला में वे बीसीबी एकादश टीम के साथ एक अभ्यास मैच खेलेंगे। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में नौ अक्टूबर से शुरू होगा।

दूसरे टेस्ट मैच 17 अक्टूबर से ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आस्ट्रेलियाई टीम 22 अक्टूबर को स्वदेश लौट जाएगी।
आस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले 2006 में बांग्लादेश दौरे पर आई थी। तब उन्होंने तीन अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। मौजूदा सत्र में पाकिस्तान, भारत और साउथ अफ्रीका के बाद आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश का दौरा करने वाली चौथी शीर्ष टीम होगी।

Trending

 (आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement