australian woman cricketer Sarah Aley announces WBBL retirement in hindi (Sarah Aley)
Sarah Aley announced retirement: आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर सारा एले ने इंस्टाग्राम के जरिए महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) से रिटायरमेंट की घोषणा की है। अपने इंस्टाग्राम पेज पर सारा ने सोमवार को लिखा कि सप्ताहांत में उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के लिए अपना अंतिम डब्ल्यूबीबीएल मैच खेला।
सिक्सर्स टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। फाइनल मुकाबला बुधवार को होना है। सिक्सर्स ने हालांकि सीजन के अपने अंतिम मैच में टेबल टॉपर मेलबर्न स्टार्स को पांच विकेट से हराया था।
36 साल की सारा ने आस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे और 1 टी20 मैच खेला है। वह सिक्सर्स के लिए डब्ल्यूबीबीएल के छह संस्करणों में हिस्सा ले चुकी हैं। सारा की कमी निश्चित तौर पर टीम को खलने वाली है।