ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सोशल मीडिया पर फैंस को लोटपोट कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई कैंप को उस समय घबराहट हुई जब विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत में रहने के दौरान होटल के डाइनिंग एरिया में कुछ खिलाड़ियों को एक चूहा दिखाई दिया और इस चूहे की वजह से होटल एरिया में हड़कंप मच गया।
ये घटना विशाखापत्तनम के होटल में हुई, जब खिलाड़ी अपने मैच से एक दिन पहले डिनर कर चुके थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम के सदस्य तब हैरान रह गए जब उन्होंने अचानक अपनी टेबल के पास एक चूहा देखा। इस अचानक दिखे चूहे को देखकर तुरंत अफरा-तफरी मच गई, कुछ खिलाड़ी चूहे से बचने के लिए चीखने और कुर्सियों पर कूदने लगे। होटल का स्टाफ चूहे को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचा, लेकिन वो इधर-उधर भागता रहा, जिससे हंगामा और बढ़ गया और खिलाड़ी और भी चौंक गए।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में एक हल्का-फुल्का वीडियो शेयर किया जिसमें खिलाड़ियों ने इस घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अभी-अभी अपना खाना खत्म किया था और निकलने ही वाले थे कि अचानक चूहा दिखाई दिया। हालांकि टीम ने वीडियो में इस पर हंसी उड़ाई, लेकिन इस घटना ने टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की मेज़बानी करने वाले होटल की साफ-सफाई और हाइजीन स्टैंडर्ड्स को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।