18 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट शेफ़ील्ड शील्ड विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने एक लाजबाव फ्लाइंग कैच लपककर हर किसी को हैरान कर दिया है। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने क्वींसलैंड के सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ का कैच लपका।
हुआ ये कि बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने तेज गेंदबाज वेस आगर की लेग साइड की तरफ जा रही बाउंसर को फ्लिक कर विकेटकीपर के पीछे से 4 रन बटोरने की कोशिश की लेकिन साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे एलेक्स कैरी ने अपनी बाई ओर हवा में छलांग लगाकर प्लाइंग कैच लपककर मैट रेनशॉ को आउट कर दिया। एलेक्स कैरी के कैच को देखकर हर ऑस्ट्रेलियाई फैन टेस्ट टीम में शामिल करने की वकालत करने लगे हैं।
Woah! That is a BLINDER from Alex Carey!#QLDvSA #SheffieldShield pic.twitter.com/0uDcHA1dFp
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 18, 2019
एलेक्स कैरी अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं। एलेक्स कैरी ने 29 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 805 रन दर्ज है।