एशेज सीरीज: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हो सकता है ये खतरनाक खिलाड़ी
मेलबर्न, 23 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा। तेज गेंदबाजी
उन्होंने कहा, "मैंने उनसे इस बारे में बात की है। टेस्ट पदार्पण के समय मुझे भी इस तरह की चोट लगी थी। आप इसे अलग तरीके से नहीं ठीक कर सकते। पैर के बिना गेंदबाजी या कुछ और नहीं कर सकते।"
कमिंस ने कहा, "इसलिए आपको कोशिश करनी होती है कि यह जल्दी से ठीक हो और कुछ ज्यादा प्रयास नहीं करना होता, नहीं तो यह और खराब हो जाती है। इसे सही करने में लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।"क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत
Trending
उन्होंने कहा, "वह इस बात को जानते हैं, स्टाफ भी इस बात को जानता है। मुझे पूरा भरोसा है कि वह इस पर काम करेंगे।"
अगर स्टार्क चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह जैक्सन बर्ड को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है।