मेलबर्न, 23 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा।
तेज गेंदबाजी में स्टार्क का भार साझा करने वाले पैट कमिस ने इस दिग्गज गेंदबाज के चौथे टेस्ट मैच में खेलने की संभावनाओं को 50-50 फीसदी बताया है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। कमिंस ने कहा कि स्टार्क का नए साल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर फिट रहना जरूरी है।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने स्टार्क के हवाले से लिखा, "मैं कह सकता हूं कि निश्चित तौर पर चयनकर्ताओं, कप्तान और सभी के दिमाग में यह बात होगी।"स्टार्क के पैर में चोट है और इसी कारण उनका चौथे टेस्ट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।