देखें श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग इलेवन, होंगे दो बड़े बदलाव
मुंबई, 23 दिसंबर (CRICKETNMORE)| पहले दो मैचों में श्रीलंका को एकतरफा मात देने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें रविवार को होने वाले तीसरे और आखिरी मैच को जीत सीरीज 3-0 से अपने नाम करने
मुंबई, 23 दिसंबर (CRICKETNMORE)| पहले दो मैचों में श्रीलंका को एकतरफा मात देने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें रविवार को होने वाले तीसरे और आखिरी मैच को जीत सीरीज 3-0 से अपने नाम करने पर होंगी। वहीं श्रीलंका आखिरी मैच को जीतकर दौरे का अंत जीत के साथ करने की कोशिश करेगी। दोनों टीमें यहां के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत ने पहले मैच में 93 रनों से जीत हासिल की थी वहीं दूसरे मैच में 88 रनों से श्रीलंका को हराया था।
टीम की बल्लेबाजी दोनों मैचों में शानदार रही है। लोकेश राहुल ने दोनों मैचों में अर्धशतक जड़े हैं, जबकि रोहित ने पिछले मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली थी। बल्लेबाजी का भार इन्हीं दोनों के कंधों पर होगा। इन दोनों को टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक और श्रेयस अय्यर से अच्छा समर्थन मिल सकता है। क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत
Trending
धोनी ने भी दोनों मैचों में बल्ले से अहम योगदान दिया था।