Advertisement

अपने ही देश के खिलाफ मैदान पर भिड़ेगा यह दिग्गज खिलाड़ी

ब्रिस्बेन, 13 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा। इस श्रृंखला में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अपनों के खिलाफ ही खेलते नजर आएंगे।

Advertisement
Image for अपनों के सामने ही खेलेंगे ख्वाजा
Image for अपनों के सामने ही खेलेंगे ख्वाजा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 13, 2016 • 04:38 PM

ब्रिस्बेन, 13 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा। इस श्रृंखला में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अपनों के खिलाफ ही खेलते नजर आएंगे। दरअसल, ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ था लेकिन 25 साल पहले उनका परिवार पाकिस्तान छोड़ कर सिडनी में आ बसा था। तब ख्वाजा सिर्फ साढ़े चार साल के थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 13, 2016 • 04:38 PM

फैन्स को झटका, भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच होगा रद्द

ख्वाजा पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक टी-20 मैच ही खेला है वो भी इसी साल भारत में हुए टी-20 विश्व कप में।ख्वाजा के लिए उनका पाकिस्तान से रिश्ता काफी अहम है। हालांकि वह 2008 के बाद से पाकिस्तान में रह रहे अपने रिश्तेदारों से मिलने नहीं गए हैं।

Trending

ख्वाजा से जब पूछा गया कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ खेलना उनके लिए खास पल होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह इस श्रृंखला को इस तरीके से नहीं देख रहे हैं लेकिन उनके माता-पिता तारिक और फोजिया के लिए यह बड़ पल हो सकता है। 

PHOTOS: विराट कोहली की EX गर्लफ्रेंड है बेहद हसीन, देखकर दिवाने हो जाएगें

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने ख्वाजा के हवाले से लिखा है, "वह लोग वहां पले-बढ़े हैं। हां मैं वहां पैदा हुआ हूं इसलिए यह मेरे करीब है। यह मेरा एक बड़ा हिस्सा है। मेरे माता-पिता आस्ट्रेलिया के हैं लेकिन वह दिल से पाकिस्तानी भी हैं।"

OMG: पाकिस्तान के इस क्रिकेटर का हुआ असफल ऑपरेशन, करियर हो सकता है खत्म

उन्होंने कहा, "मैं जिस तरह से व्यवहार करता हूं वह पूरी तरह से आस्ट्रेलियाई है। लेकिन मेरे अंदर अभी भी पाकिस्तान का कुछ हिस्सा है। मैं अभी भी अपने माता-पिता से बात करते हुए उर्दू का प्रयोग करता हूं हालांकि मैं उनकी तरह उर्दू नहीं बोल सकता लेकिन वह समझ जाते हैं।"

एबी डीविलियर्स ने साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, कारण जानकर दंग रह जाएगें

ख्वाजा ने कहा, "मेरे माता-पिता अब पूरी तरह से आस्ट्रेलियाई हैं। वह पाकिस्तान का समर्थन नहीं करते हैं। वह लोग पाकिस्तान में 30 साल तक थे लेकिन अब वह चाहते हैं कि मैं अच्छा करुं, वह चाहते हैं कि मैं आस्ट्रेलिया के लिए हर मैच जीतू।

Advertisement

TAGS
Advertisement