Advertisement

पहले टेस्ट में पहले दिन गिरे 15 विकेट, लेकिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत

ब्रिस्बेन, 17 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले क्रिकेट के पहले दिन शनिवार को गेंदबाजों का बोलबाला रहा। दक्षिण अफ्रीका की टीम 152 रन पर सिमट गयी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक अपने पांच विकेट 145 रन पर

Advertisement
AUSvSA Test series LIVE.(photo:ICC)
AUSvSA Test series LIVE.(photo:ICC) (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Dec 17, 2022 • 03:48 PM

ब्रिस्बेन, 17 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले क्रिकेट के पहले दिन शनिवार को गेंदबाजों का बोलबाला रहा। दक्षिण अफ्रीका की टीम 152 रन पर सिमट गयी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक अपने पांच विकेट 145 रन पर खो दिए। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में अभी सात रन से पीछे है।

IANS News
By IANS News
December 17, 2022 • 03:48 PM

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 48.2 ओवर में 152 रन पर निपटा दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से काइल वेरेन ने 96 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाये जबकि तेम्बा बावुमा ने 70 गेंदों में 38 रन का योगदान दिया।

Trending

अन्य बल्लेबाजों में से किसी ने भी विकेट पर रुकने का जज्बा नहीं दिखाया। कप्तान डीन एल्गर तीन रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया को तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने ओपनर डेविड वार्नर को पहली ही गेंद पर आउट कर करारा झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 27 रन तक पहुंचते-पहुंचते दो और विकेट गंवा दिए। मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा 11-11 रन बनाकर आउट हुए।

स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने चौथे विकेट के लिए 117 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दिन के अंतिम ओवरों में दो विकेट गंवा दिए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने मैच में वापसी कर ली।

स्मिथ (36) को एनरिक नोत्र्जे और स्कॉट बोलैंड को रबादा ने पवेलियन भेजा। बोलैंड के आउट होने के साथ ही दिन का खेल समाप्त हो गया। हेड 77 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबादा और नोत्र्जे ने दो-दो विकेट लिए जबकि मार्को यानसन को एक विकेट मिला।

स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने चौथे विकेट के लिए 117 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दिन के अंतिम ओवरों में दो विकेट गंवा दिए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने मैच में वापसी कर ली।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

आरआर

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed

Advertisement

TAGS
Advertisement