ब्रिस्बेन, 17 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले क्रिकेट के पहले दिन शनिवार को गेंदबाजों का बोलबाला रहा। दक्षिण अफ्रीका की टीम 152 रन पर सिमट गयी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक अपने पांच विकेट 145 रन पर खो दिए। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में अभी सात रन से पीछे है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 48.2 ओवर में 152 रन पर निपटा दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से काइल वेरेन ने 96 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाये जबकि तेम्बा बावुमा ने 70 गेंदों में 38 रन का योगदान दिया।
अन्य बल्लेबाजों में से किसी ने भी विकेट पर रुकने का जज्बा नहीं दिखाया। कप्तान डीन एल्गर तीन रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए।