इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में एडन मार्करम और आयुष बडोनी की फिफ्टी के बाद अब्दुल समद के आखिरी ओवर में धमाके ने लखनऊ को 180 तक पहुंचाया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 178/5 तक ही पहुंच पाई।
एक समय राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंदों में 25 रन चाहिए थे और यशस्वी जायसवाल के साथ रियान पराग खेल रहे थे लेकिन 18वें ओवर में यशस्वी के आउट होते ही मैच पलट गया और लखनऊ के लिए ये मैच पलटने का काम तेज गेंदबाज आवेश खान ने किया। आवेश ने 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर ऐसी यॉर्कर डाली जिसका यशस्वी के पास कोई जवाब नहीं था और वो क्लीन बोल्ड होकर अपना विकेट गंवा बैठे।
आवेश की इस शानदार गेंद पर आउट होने के बाद यशस्वी का रिएक्शन सारी कहानी बयां कर रहा था। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।