Advertisement

हेलमेट पटकना आवेश को पड़ा भारी, एक रन दौड़कर खो दिया था आपा; देखें VIDEO

आवेश खान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में विनिंग शॉट खेलकर अपना हेलमेट जोर से जमीन पर पटक दिया था।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 11, 2023 • 11:03 AM
Cricket Image for हेलमेट पलकना आवेश को पड़ा भारी, एक रन दौड़कर खो दिया था आपा; देखें VIDEO
Cricket Image for हेलमेट पलकना आवेश को पड़ा भारी, एक रन दौड़कर खो दिया था आपा; देखें VIDEO (Avesh Khan)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 15वां मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी गेंद पर 1 विकेट से हराकर रोमांचक मुकाबला जीत लिया। इस मैच में आवेश खान वह खिलाड़ी थे जिन्होंने अपनी टीम के लिए मैच विनिंग शॉट खेला। एक रन लेकर आवेश खुशी के मारे अपना आपा खो बैठे और उन्होंने जोश-जोश में अपना हेलमेट उतारकर जमीन पर पटक लिया।

आवेश को अपनी इस हरकत के लिए अब फटकार लगाई गई है। जी हां, लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज़ को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। आवेश ने भी आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध 2.2 को स्वीकार किया और मंजूरी भी मान ली है।

Trending


बता दें कि सिर्फ आवेश खान पर ही नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर भी गाज गिरी है। बैंगलोर बनाम लखनऊ मैच में आरसीबी की टीम तय समय अनुसार अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई ऐसे में कप्तान फाफ पर स्लो-ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: कैमरामैन पर भड़की Kavya Maran, खूबसूरत चेहरे पर आया गुस्सा; देखें VIDEO

गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स को अपनी इनिंग की आखिरी गेंद पर महज 1 रन बनाने की जरूरत थी। यहां आरसीबी के पास भी दो बार मैच ड्रॉ करने का मौका था। नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंदबाज़ हर्षल पटेल रवि बिश्नोई को आउट कर सकते थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। दूसरी तरफ जब आखिरी गेंद पर लखनऊ के बल्लेबाज़ रन लेने के लिए दौड़े तब विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के पास चुस्ती दिखाकर खिलाड़ी को स्ट्राइकर एंड पर आउट करने का मौका था। हालांकि वह ऐसा नहीं कर सके।


Cricket Scorecard

Advertisement