Avishek Dalmiya (Twitter)
कोलकाता, 6 फरवरी | अविषेक डालमिया को बुधवार को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है, जबकि स्नेहाशीष गांगुली भी निर्विरोध सचिव पद पर आसीन हुए हैं। इसी के साथ 38 साल के अविषेक सीएबी के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं।
अविषेक बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के बेटे हैं, जबकि स्नेहाशीष बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली के बड़े भाई हैं।
सीएबी का अध्यक्ष पद सौरभ के बीसीसीआई के सुप्रीम बनने के बाद से खाली पड़ा था, जिस पर अब अभिषेक विराजमान होंगे। वह सीएबी के 18वें अध्यक्ष हैं।