भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवनीत कौर की एक तस्वीर को गलती से लाइक कर दिया था, जिसके बाद ऑनलाइन काफी बवाल देखने को मिला। सोशल मीडिया पर इतनी बात होने लगी कि कोहली को सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण देना पड़ा कि ये एल्गोरिदम की एक गलती थी।
हालांकि, इस घटना पर अब कई दिनों बाद अवनीत कौर का रिएक्शन भी सामने आ गया है। अवनीत की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में उनसे एक जर्नलिस्ट ने इशारों-इशारों में विराट कोहली के लाइक से जुड़ा सवाल पूछा जिसके बाद अवनीत ने मुस्कुराते हुए, लेकिन शालीन जवाब दिया और कहा, "मिलता रहे प्यार और क्या ही कह सकती हूं।"
अवनीत का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
#AvneetKaur Reacts To #ViratKohli Liking Her Post pic.twitter.com/ehD2gJ7h3G
— Nikhil Rathore (@nikrathore) August 26, 2025