अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 65 रन ठोककर तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर ब (Image Source: Twitter)
ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार (5 जनवरी) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ते हुए 31 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों से 65 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
अक्षर ने भारत के लिए नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा के नाम था, जिन्होंने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 44 रन बनाए थे।