Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: गज़ब घूमी अक्षर पटेल की गेंद, टूट गया ट्रेविस हेड का सपना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है और भारत ने ये टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: गज़ब घूमी अक्षर पटेल की गेंद, टूट गया ट्रेविस हेड का सपना
Cricket Image for VIDEO: गज़ब घूमी अक्षर पटेल की गेंद, टूट गया ट्रेविस हेड का सपना (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 13, 2023 • 03:38 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है और इस ड्रॉ के साथ ही भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। अहमदाबाद की पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही थी लेकिन दूसरी पारी में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि भारतीय स्पिनर्स ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का जीना मुश्किल करेंगे लेकिन पांचवें दिन भी ऐसा नहीं हुआ।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 13, 2023 • 03:38 PM

हालांकि, जिस तरह से ट्रैविस हेड आउट हुए उसने सभी के होश उड़ा दिए। ऑस्ट्रेलियाई पारी का 60वां ओवर अक्षर पटेल कर रहे थे और इस ओवर की पहली गेंद ऐसी घूमी की हेड के भी होश उड़ गए। अक्षर की ये गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई और स्टंप्स में घुस गई। हेड जिस समय आउट हुए उस वक्त वो 90 पर बल्लेबाजी कर रहे थे और भारतीय सरज़मीं पर शतक लगाने का सपना देख रहे थे।

Trending

मगर अक्षर की इस गेंद ने उनका शतक लगाने का सपना तोड़ दिया और हेड को क्लीन बोल्ड करने के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस मैच की दूसरी पारी में अक्षर के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी एक विकेट लिया लेकिन उसके लिए भी उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

अब टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है और अब यही दोनों टीमें वनडे फॉर्मैट में भिड़ती हुई नजर आएंगी। इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और ऐसे में दोनों टीमें इन तीन मैचों को ड्रेस रिहर्सल के रूप में देख सकती हैं।

Advertisement

Advertisement