भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है और इस ड्रॉ के साथ ही भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। अहमदाबाद की पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही थी लेकिन दूसरी पारी में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि भारतीय स्पिनर्स ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का जीना मुश्किल करेंगे लेकिन पांचवें दिन भी ऐसा नहीं हुआ।
हालांकि, जिस तरह से ट्रैविस हेड आउट हुए उसने सभी के होश उड़ा दिए। ऑस्ट्रेलियाई पारी का 60वां ओवर अक्षर पटेल कर रहे थे और इस ओवर की पहली गेंद ऐसी घूमी की हेड के भी होश उड़ गए। अक्षर की ये गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई और स्टंप्स में घुस गई। हेड जिस समय आउट हुए उस वक्त वो 90 पर बल्लेबाजी कर रहे थे और भारतीय सरज़मीं पर शतक लगाने का सपना देख रहे थे।
मगर अक्षर की इस गेंद ने उनका शतक लगाने का सपना तोड़ दिया और हेड को क्लीन बोल्ड करने के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस मैच की दूसरी पारी में अक्षर के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी एक विकेट लिया लेकिन उसके लिए भी उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी।
Axar Patel's 50th wicket #INDvsAUS pic.twitter.com/BUIViEMJ2j
— Alaska (@Aaaaaaftab) March 13, 2023