Virat Kohli and Axar Patel: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 51वां वनडे शतक पूरा किया। कोहली का शतक पूरा कराने की चाहत में उनके साथी बल्लेबाज अक्षर पटेल ने कुछ ऐसा किया, जिसने सबका दिल जीत लिया।
पारी के 42वें ओवर से पहले भारत को जीत के लिए 17 रन और और कोहली को शतक पूरा करने के 13 रन की दरकार थी।
पाकिस्तान के लिए ओवर डालने आए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और तीसरी गेंद पर स्ट्राईक पर अक्षर पटेल थे। अफरीदी ने 125 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से वाइड गेंद डाली, जिसे विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान नहीं रोक पाए। इस दौरान दोनों ने एक रन दौड़ कर लिया। कोहली इसे दो रनों में तबदील करना चाहते थे, क्योंकि गेंद बाउंड्री लाइन तक गई थी लेकिन अक्षर ने कोई रुचि नहीं दिखाई क्योंकि वह चाहते थे कि कोहली ही स्ट्राईक पर हैं। हालांकि इसे लेकर कोहली ने अपनी नाखुशी भी जिताई।
Axar Patel played a key role in helping Virat score his century! #INDvPAK #ChampionsTrophy #TeamIndia #AxarPatel #ViratKohli pic.twitter.com/kzbm3ukXlq
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 24, 2025