भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि IPL 2026 में अक्षर पटेल से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी छीनी जा सकती है।
दरअसल, न्यूज24 की ताजा रिपोर्ट में ये कहा गया है कि दिल्ली कैपिटल्स को अगले आईपीएल सीजन एक नया कप्तान मिलने की पूरी संभावना है, वहीं अक्षर पटेल टीम में एक खिलाड़ी के तौर पर बने रहेंगे। गौरतलब है कि IPL 2025 में अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 14 में से 7 मैच जीते थे और वो पॉइंट्स टेबल पर पांचवें नंबर पर रहे थे।
ये भी जान लीजिए कि IPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टेंसी के लिए तीन नाम सामने आए हैं, जो कि अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल, दिग्गज साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस और युवा बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स हैं।