Axar Patel responds hilariously after Rishabh Pant terms himself shareef ladka (Image Source: Google)
भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी मस्ती मजाक के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल पंत पर भारी पड़े।
पंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें वो कैजुअल कपड़ों में नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा,"क्लास का सबसे शरीफ लड़का।"
बता दें कि यह फोटो अक्षर पटेल ने खिंची हैं और उन्होंने पंत की इस फोटो का जवाब देते हुए कहा,"वो जो है फोटो ले रहा था।"
