World Cup से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर हुए अक्षर पटेल
अक्षर पटेल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे जिससे वह अब तक नहीं उभर सके हैं। वह राजकोट वनडे के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे।
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह इस टूर्नामेंट का फाइनल भी नहीं खेल सके। आगामी विश्व कप के शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है ऐसे में अक्षर पटेल की फिटनेस और चोट टीम के लिए समस्या का कारण बन चुकी है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जब बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया गया था तब माना जा रहा था कि अगर अक्षर पटेल फिट हो जाते हैं तो उन्हें तीसरे वनडे मुकाबले में खेलकर अपनी फिटनेस साबित करने का मौका मिलेगा, लेकिन अब खबरों के अनुसार अक्षर पटेल राजकोट वनडे से भी बाहर हो गए हैं।
जी हां, अक्षर पटेल पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं जिस वजह से वह तीसरा वनडे जो कि 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा उसके लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। बता दें कि भारतीय टीम बीसीसीआई द्वारा घोषित की गई वर्ल्ड कप प्रोविजनल स्क्वाड में सिर्फ 28 सितंबर तक ही बदलाव कर सकती है। ऐसे में अब मैनेजमेंट के सामने यह सवाल होगा कि वह अक्षर पटेल की जगह किस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा बनाए।
Trending
आपको बता दें कि खबरों के अनुसार अक्षर पटेल के वॉर्म अप मैचों के लिए उपलब्ध होने की संभावनाएं हैं, लेकिन अंतिम फैसला बीसीसीआई के हाथों में होगा कि वह अक्षर के पूरी तरह फिट और उपलब्ध होने का इंतजार करते हैं या 28 सितंबर से पहले अपनी वर्ल्ड कप स्क्वाड में अक्षर की रिप्लेसमेंट की घोषणा कर देते हैं।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि अगर अक्षर पटेल की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में चुना जाता है तो सबसे ऊपर नाम फिलहाल रविचंद्रन अश्विन का माना जा रहा है। अश्विन ने इंदौर वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके खुद को साबित कर दिया है। इस मैच में एक बैटिंग फ्रेंडली ट्रेक पर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को आउट किया। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलती है या नहीं।