भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-12 के चौथे मैच में अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। 26 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने सभी को चौंकाते हुए हार्दिक पांड्या से पहले अक्षर पटेल को बैटिंग के लिए भेजा दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल बैटिंग से अपनी छाप छोड़ पाते कि इससे पहले ही महज 2 रन बनाकर वो रनआउट हो जाते हैं। हालांकि, जिस तरह से अक्षर पटेल रनआउट होते हैं उसको लेकर विवाद खड़ा होना लाज्मी है।
विराट कोहली ने रन लेने से किया मना: ये पूरा वाक्या भारत के रनचेज के 7वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ। शादाब खान की गेंद को ऑनसाइड पर खेलते ही अक्षर पटेल ने सिंगल के लिए कॉल किया। नॉनस्ट्राइकर छोर पर खड़े विराट कोहली रन लेने में असहज नजर आए और उन्होंने अक्षर पटेल को वापस भेज दिया। इस दौरान बाबर आजम से गेंद फंबल हुई।
मोहम्मद रिजवान को लगा कि उनसे गलती हो गई: वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान भी गेंद को ठीक से कलेक्ट नहीं कर पाए थे। बावजूद इसके मोहम्मद रिजवान ने मुस्तैदी से बेल्स उड़ा दिए। अक्षर पटेल ने डाइव मारी और जैसे-तैसे क्रीज पर पहुंचे। हालांकि, मोहम्मद रिजवान के रिएक्शन से साफ पता चल रहा था कि उनसे चूक हो गई है और अक्षर पटेल को जीवनदान मिल गया है।
— Bleh (@rishabh2209420) October 23, 2022