बापू SA के लिए निकले हानिकारक, बड़े मैच में मचाया बैट से गदर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में अक्षर पटेल ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 31 गेंदों में 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी ने अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर धकेलने का काम किया।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की शानदार पारियों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने तो 76 रन बनाए ही लेकिन अगर अक्षर पटेल की 47 रनों की पारी ना होती तो भारत 150 के पार भी ना जा पाता।
अक्षर ने 31 गेंदों में 47 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 4 लंबे छक्के भी लगाए। अगर उनकी ये जुझारू पारी ना होती तो शायद विराट कोहली पर भी दबाव आ जाता और वो भी अपना विकेट गंवा बैठते लेकिन बापू ने बड़े मैच में दिखाया कि वो क्या करने का माद्द्दा रखते हैं। बल्ले से धमाल मचाने के बाद बापू ने गेंद से भी कमाल दिखाया और ट्रिस्टन स्टब्स का बड़ा विकेट चटकाया।
Trending
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
उनका शानदार प्रदर्शन देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी तारीफ की जा रही है। आइए देखते हैं कि किस तरह से फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।
Bapu reborn as Axar Patel to take the revenge from South Africa for insulting him by Kicking out of the train.#INDvSA pic.twitter.com/WYOF2o8C6R
— suraj (@surajdey445_) June 29, 2024
This is an Axar Patel appreciation tweet #T20WorldCup #T20WorldCup2024 #INDvsSA2024 # pic.twitter.com/mvsW9nOXPV
— Avinash Yadav (@Avinash55365286) June 29, 2024
Ae baapu thaari batting bowling fielding sab kamaal chhe
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) June 29, 2024
Well Done Axar patel #INDvsSAFinal pic.twitter.com/bTgI5ndZOe