Advertisement

बुमराह और चहल से आगे निकले अक्षर पटेल, अब युवी का रिकॉर्ड निशाने पर

अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टी-20 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतकर ये दिखा दिया है कि वो शॉर्टर फॉर्मैट में टीम इंडिया के लिए कितने उपयोगी खिलाड़ी है।

Advertisement
बुमराह और चहल से आगे निकले अक्षर पटेल, अब युवी का रिकॉर्ड निशाने पर
बुमराह और चहल से आगे निकले अक्षर पटेल, अब युवी का रिकॉर्ड निशाने पर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 04, 2023 • 12:17 PM

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में 6 रन से हराकर सीरीज 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। चौथे टी-20 मैच की ही तरह इस मैच में भी भारत की जीत के नायक अक्षर पटेल रहे जिन्होंने बल्ले से 31 रनों की पारी खेलने के साथ-साथ गेंद से भी किफायती गेंदबाजी की। अक्षर ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए और 1 विकेट लिया। उन्हें उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 04, 2023 • 12:17 PM

इससे पहले चौथे टी-20 में भी अक्षर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था और लगातार दो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतकर उन्होंने जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया है। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के मामले में अक्षर जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव (4) के साथ बराबरी पर थे लेकिन इस मैच में उन्होंने ये अवॉर्ड जीतकर इन सबको पीछे छोड़ दिया।

Trending

Advertisement

Read More

Advertisement