VIDEO: बदौनी भईया ने आखिर में मचाया भौकाल, 257 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन
आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज़ किया है। इस मैच में एक युवा खिलाड़ी ने काफी प्रभावित किया।
आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में 193 रन बनाए थे और जब दिल्ली की टीम 193 रनों का पीछा करने उतरी तो 5 ओवर के बाद वो कभी भी ये मैच जीतते हुए नहीं दिखे और अंत में डेविड वॉर्नर के अर्द्धशतक के बावजूद दिल्ली की टीम 50 रन दूर रह गई।
लखनऊ के लिए बल्ले से काइल मेयर्स और गेंद से मार्क वुड हीरो रहे लेकिन इन दोनों के अलावा एक और खिलाड़ी के बारे में चर्चा करना जरूरी है क्योंकि इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन में भी लखनऊ के लिए आखिरी ओवरों में बड़े शॉट्स लगाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। जी हां, आपने बिल्कुल सही समझा हम बात कर रहे हैं युवा खिलाड़ी आयुष बदौनी की जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ 20वें ओवर में छक्कों की बारिश कर दी।
Trending
बदौनी ने इस सीजन के पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ 7 गेंदों में 17 रनों की छोटी मगर आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 2 लंबे छक्के भी देखने को मिले। ये दोनों छ्क्के उन्होंने लखनऊ की पारी के आखिरी ओवर में लगाए। उनका शिकार कोई और नहीं बल्कि दिल्ली के भरोसेमंद गेंदबाज चेतन साकरिया बने जो आखिरी ओवर में काफी रन लुटवा गए।
Bhaukaal macha diye Badoni bhaiya
— JioCinema (@JioCinema) April 1, 2023
Catch #LSGvDC LIVE & FREE on #JioCinema across all telecom operators #IPLonJioCinema #TATAIPL | @LucknowIPL pic.twitter.com/IEM1rs9kM8
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
बदौनी द्वारा लगाए गए ये दो छक्के सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो दिल्ली की टीम चेज़ में कभी दिखी ही नहीं डेविड वॉर्नर ने बेशक अर्द्धशतक लगाया लेकिन उनका ये अर्द्धशतक काफी धीमी गति से आया और आलम ये था कि वो एक छोर पर खड़े भी रहे तो भी ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम ये मैच नहीं जीत सकती।