Azam Khan (IANS)
लाहौर, 24 फरवरी| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान के बेटे आजम खान इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे हैं और सुर्खियों में बने हुए हैं। आजम रविवार को सुर्खियों में छा गए, जिसका कारण उनका रन लेने का अंदाज रहा।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे आजम ने कराची किंग्स के खिलाफ 46 रनों की पारी खेली। इस दौरान एक बार जब उन्होंने रन लिया तो उनके बल्ले का मुंह उल्टा था यानि बल्ले का हात्था नीचे था और बल्ले का बॉटम उनके हाथों में। आमतौर पर बल्ले का हत्था पकड़ कर बल्लेबाज रन के लिए दौड़ता लेकिन आजम ने इससे उलट किया।
उनके इस रन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ट्विटर पर लोगों ने कहा कि आजम ने क्रिकेट को नया रूप दिया है।