Advertisement

'जब आप खिलाड़ियों को लगातार मौके देते हैं...', सैम अयूब का नाम लेकर आज़म खान ने PCB पर निकाली भड़ास

पाकिस्तान की टी-20 क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे आज़म खान ने सैम अयूब के जरिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है। उनकी पोस्ट इस समय काफी वायरल हो रही है।

Advertisement
'जब आप खिलाड़ियों को लगातार मौके देते हैं...', सैम अयूब का नाम लेकर आज़म खान ने PCB पर निकाली भड़ास
'जब आप खिलाड़ियों को लगातार मौके देते हैं...', सैम अयूब का नाम लेकर आज़म खान ने PCB पर निकाली भड़ास (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 14, 2024 • 12:11 PM

पाकिस्तान की टी-20 क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को एक अलग अंदाज़ में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर निशाना साधा है। आज़म ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने साथी सैम अयूब के लिए एक पोस्ट शेयर की और इशारों ही इशारों में उन्होंने पीसीबी पर उन्हें ज्यादा मौके ना देने का आरोप लगाया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 14, 2024 • 12:11 PM

सैम अयूब ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में पाकिस्तान के लिए नाबाद 98 रन बनाए लेकिन उनकी इस पारी के बावजूद पाकिस्तान को दूसरा मैच भी गंवाना पड़ा और इस हार के साथ ही पाकिस्तान टी-20 सीरीज भी हार गया जबकि अभी भी एक मैच खेला जाना बाकी है। अयूब सीरीज के पहले मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे लेकिन इस मैच में उन्हें ओपनिंग के लिए भेजा गया और इस मौके का उन्होंने पूरा फायदा उठाते हुए नाबाद 98 रन बनाए।

Trending

अयूब ने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और 5 छक्के लगाए और उनकी इस पारी के चलते ही पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 206 रन बना पाई। अयूब की ये पारी देखने के बाद आज़म ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने अयूब की पारी की प्रशंसा करते हुए लिखा, "जब आप खिलाड़ियों को लगातार मौके देते हैं, तो तभी उन्हें वास्तव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आज़म का ये पोस्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ताओं के लिे था क्योंकि आज़म का मानना है कि उन्हें इतने मौके नहीं दिए गए और जल्द ही टीम से बाहर कर दिया गया। आजम ने आखिरी बार ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के लिए खेला था। उसके बाद से वो टीम से बाहर हैं और फिलहाल ऐसा लग नहीं रहा कि टीम मैनेजमेंट उनके बारे में विचार भी कर रहा है।

Advertisement

Advertisement