पाकिस्तान की टी-20 क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को एक अलग अंदाज़ में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर निशाना साधा है। आज़म ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने साथी सैम अयूब के लिए एक पोस्ट शेयर की और इशारों ही इशारों में उन्होंने पीसीबी पर उन्हें ज्यादा मौके ना देने का आरोप लगाया।
सैम अयूब ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में पाकिस्तान के लिए नाबाद 98 रन बनाए लेकिन उनकी इस पारी के बावजूद पाकिस्तान को दूसरा मैच भी गंवाना पड़ा और इस हार के साथ ही पाकिस्तान टी-20 सीरीज भी हार गया जबकि अभी भी एक मैच खेला जाना बाकी है। अयूब सीरीज के पहले मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे लेकिन इस मैच में उन्हें ओपनिंग के लिए भेजा गया और इस मौके का उन्होंने पूरा फायदा उठाते हुए नाबाद 98 रन बनाए।
अयूब ने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और 5 छक्के लगाए और उनकी इस पारी के चलते ही पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 206 रन बना पाई। अयूब की ये पारी देखने के बाद आज़म ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने अयूब की पारी की प्रशंसा करते हुए लिखा, "जब आप खिलाड़ियों को लगातार मौके देते हैं, तो तभी उन्हें वास्तव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।"
Azam Khan Instagram story. pic.twitter.com/QdDafBvCfR
— (@CallMeSheri1) December 13, 2024