Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के अंतरिम गेंदबाजी कोच बने अजहर महमूद

लाहौर, 25 फरवरी | पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अजहर महमूद को एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अंतिरम गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। उनके गुरुवार शाम को ढाका में टीम के साथ

Advertisement
पाकिस्तान के अंतरिम गेंदबाजी कोच बने अजहर महमूद
पाकिस्तान के अंतरिम गेंदबाजी कोच बने अजहर महमूद ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 25, 2016 • 03:39 PM

लाहौर, 25 फरवरी | पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अजहर महमूद को एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अंतिरम गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। उनके गुरुवार शाम को ढाका में टीम के साथ जुड़ने की संभावना है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 25, 2016 • 03:39 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि अजहर को टीम के गेंदबाजी कोच मुश्ताक अहमद की जगह टीम का अंतिरम कोच बनाया गया है। मुश्ताक को अभी आराम दिया गया है वह इंग्लैड दौरे से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे।

एक वेबसाइट ने पीसीबी के हवाले से लिखा है, "मुशी को दो टूर्नामेंटो के लिए आराम दिया गया है। वह काफी तनाव में थे। अजहर टी-20 विशेषज्ञ होने के नाते उनके अच्छे विकल्प हैं। वह गुरुवार शाम को टीम के साथ जुड़ेंगे।" अजहर को हालांकि किसी भी अतर्राष्ट्रीय टीम की कोचिंग का अनुभव नहीं है। उन्होंने इंग्लैंड और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कुछ क्लबों के लिए कोचिंग की है।

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement