BLK vs DA LPL 2023, Dream 11 Team: वानिंदु हसरंगाा को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल (Wanindu Hasaranga (Image Source: Google))
B-Love Kandy vs Dambulla Aura, Dream 11 Team
लंका प्रीमियर लीग 2023 का छठा मुकाबला शुक्रवार (4 अगस्त) को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम, कैंडी में खेला जाएगा। LPL 2023 में फिलहाल सभी टीमों ने अपने शुरुआती दो-दो मुकाबले खेल लिए हैं जिसके बाद पॉइंट्स टेबल पर दांबुला जायंट्स की टीम एक जीत के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं कैंडी फाल्कन्स की टीम अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाने के बाद आखिरी यानी पांचवें पायदान पर मौजूद है।
इस मुकाबले में आप श्रीलंका स्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा पर दांव खेल सकते हैं। 26 वर्षीय हसरंगा 149 टी20 मुकाबलों का अनुभव रखते हैं। यह हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर आप धनंजय डी सिल्वा को चुन सकते हो।